What is Web Developement?
Web Development क्या है और web Developer किसे कहते है ?
प्यारे दोस्तो, Website को short में Web भी कहा जाता है। और Development मतलब होता है बनाना तो इसी प्रकार Web Development मतलब किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना होता है। और जो प्राणी 😅 website बनाते हैं, उसे हम Web Developer कहते है।
Web Development में हमेशा दो तरह के developer होते हैं एक का नाम होता है Front End Developer और दूसरे का नाम होता है Backened Developer अब आप सोच रहे होंगे की front end और backened developer किया है देखो हर वेबसाइट के दो पार्ट होते हैं एक तो वह जो उस वेबसाइट को यूज कर रहा होता है उसे दिखता है यानी यूजर को जैसे for example www.aajtak.in ये एक website हैं और देखो ये है इसका front end part
और एक part उसको दिखता है जो उस वेबसाइट के database पे काम करता हैं। Database यानी जहा उस वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है। वैसे इसके बारे में आपको और भी कुछ बताना है पर अभी के लिए आप इतना ही समझ लो कि databse का मतलब जहां वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है जैसे कि जब नए लोग किसी website पे signup करते है तो उनके id ,password डेटाबेस में स्टोर हो जाते है ताकि फिर से signup ना करना पड़े और वे सीधे लोगों login करे। चलो अब backened part की शक्ल भी देख लो
यह देखो यह है बैक एंड पार्ट इसमें केवल coding ही नजर आएगी आपको।
ध्यान दे front end developer भी coding करता है लेकिन वो website के front पार्ट को त्यार करता है और backend developer भी कोडिंग करता है लेकिन वो database पे काम करता है और वो यूजर को नही दिखता। सिर्फ backend डेवलपर को ही दिखता है
तो दोस्तों आज हमने जाना है वेब डेवलपमेंट क्या है और Front End Developer और backened developer किसे कहते हैं
Comments
Post a Comment