Posts

Web Developer कैसे बनें? क्या क्या सीखे?

Image
Web developer बनने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आप front end developer बनना चाहते हैं या backend developer चाहते हैं या फिर full stack developer बनना चाहते है full stack developer उसे कहते हैं जो front end और backend दोनों  काम जानता हो। अगर आप front end developer बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम यह 3 स्किल्स तो सीखनी  ही होगी 1.HTML 2.CSS 3.BOOTSTRAP 3.REACTJS इसके अलावा ये सारी front end skills अगर आप backened developer बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम यह 2 स्किल्स तो सीखनी  ही होगी 1 MYSQL 2.PHP/JAVASCRIPT/PYTHON बाकी ये सारी backend developer ki स्किल होती है  अगर आप FULL STACK DEVELOPER   बनना चाहते हैं तो आपको  कम से कम यह 5 स्किल सीखनी ही होगी। 1.HTML 2.CSS 3.BOOTSTRAP 3.REACTJS 4.MYSQL 5.PHP/JAVASCRIPT/PYTHON और full stack developer की स्किल्स ये होती है  आज हमने सीखा कि web developer के लिए कौन-कौन सी skills चाहिए होती है

What is Web Developement?

Image
Web Development क्या है और web Developer किसे कहते है ? प्यारे दोस्तो, Website को short  में Web भी कहा जाता है। और Development मतलब होता है बनाना  तो इसी प्रकार Web Development मतलब किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना होता है। और जो प्राणी 😅 website बनाते हैं, उसे हम Web Developer कहते है। Web Development में हमेशा दो तरह के developer होते हैं एक का नाम होता है Front End Developer और दूसरे का नाम होता है Backened Developer अब आप सोच रहे होंगे की front end और backened developer किया है देखो हर वेबसाइट के दो पार्ट होते हैं एक तो वह जो उस वेबसाइट को यूज कर रहा होता है उसे दिखता है यानी यूजर को जैसे for example www.aajtak.in ये एक website हैं और देखो ये है इसका front end part और  एक part उसको दिखता है जो उस वेबसाइट के database पे काम करता हैं। Database यानी  जहा उस वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है। वैसे इसके बारे में आपको और भी कुछ बताना है  पर अभी के लिए आप इतना ही समझ लो कि databse का मतलब जहां वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है जैसे कि जब नए  लोग किसी website...

Welcome

Image
      😊 Welcome To The HindiEasyTutorial😊 नमस्कार दोस्तो🙏  हम आपके लिए एक ऐसा ब्लॉग लेकर आए है जो आपका  career बनाने में बेहद मदद करेगा। अभी हम सोचते है की सबसे ज्यादा students coding के पीछे भाग रहे है । या फिर हम यह कहें बहुत से students developer बनना चाहते हैं जैसे कि web developer, Android Developer, Software Developer , etc. और इसीलिए लिए students चाहते है की वो coding सीखे। और ये बात सही भी है क्युकी बिना coding के कोई भी developer नही बन सकता । लेकिन अब सवाल आता है की कोडिंग कहां से सीखे और कैसे सीखे । और ये भी बिलकुल सही बात है एक सफल developer बनने के लिए आपको सही platform तो पकड़ना ही होगा यानी की आपको एक ऐसे platform से कोडिंग सीखनी होगी जो आपकी placement में भी मदद करे। दोस्तो इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की  कौनसा ऐसा प्लेटफार्म है जो सबसे सस्ता, अच्छा, और placement helper है । दोस्तो वैसे तो हमे आपको बहुत सी जानकारी देनी है की हम आपको क्या क्या बताएंगे। लेकिन वो सब बातें यहां लिखना थोड़ा मुस्किल हैं। इसीलिए आप बस अभी इतना समझ ले की हम आप...